भारतीय रेल, ​​संक्षिप्त इतिहास हिंदी में।

भारतीय रेलवे एशिया की सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है। भारत में 16 अप्रैल 1953 को पहली ट्रेन मुंबई और ठाणे के बीच चलाई गई थी । भारत में प्रथम मालगाड़ी का परीक्षण 22 दिसंबर 1851 को रुड़की में हुआ था।  इसमें रेल इंजन थॉमसन प्रयुक्त हुआ । भारत में पहली विद्युत चलित ट्रेन मुंबई विटी से कुर्ला बंदरगाह के बीच 3 फरवरी 1925 को चलाई गई थी।

आजादी से लेकर अब तक भारतीय रेलवे में बहुत तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है । यहाँ तक कि लगभग पुरानें कोयले के इंजन का इस्तेमाल न के बराबर किया जा रहा है| दरअसल आज के तकनीकी युग में सबसे अधिक उपयोग इलेक्ट्रॉनिक इंजन का किया जा रहा है| जो वातावरण के साथ तालमेल बनाये रखने के साथ ही प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने में सहायक है। सामान ढोने वाली रेलगाड़ी को मालगाड़ी के नाम से जाना जाता है । व्यापारिक वस्तुएं जैसे कोयला, अनाज ,नमक ,चीनी, रासायनिक खाद ,लोहा एवं इस्पात इत्यादि कोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में हमारी मदद करती हैं

रेलगाड़ी हमारे सभी यातायात के आधुनिक साधनों में से एक साधन है । आज के युग में सड़क यातायात के बजाय रेल मार्गों से यात्रा करना अत्यधिक पसंद करते हैं। क्योंकि बस से यात्रा करने में जितनी कठिनाई होती है उतना ही आराम रेल यात्रा से प्राप्त होता है इसका किराया भी बजट के अनुसार और वाहनों से कम होता है | आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय रेल, ​​संक्षिप्त इतिहास हिंदी में जानकारी दे रहे है|

भारतीय रेलवे की प्रमुख गाड़ियां (Major trains of Indian Railways)

रेलवे ने यात्रियों के अनुसार यात्रा के लिए पर्यटन से जुड़ी विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की है, जो दुनिया में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । आज भारत की रेल पटरियों पर प्रतिदिन 19000 से भी अधिक ट्रेनें दौड़ती रहती हैं जिनमें 12000 यात्री ट्रेनें और 7000 मालवाहक ट्रेनें हैं |

विशेष रेलगाड़ियां – राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, जन शताब्दी, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो इत्यादि

पर्यटन विशेष रेलगाड़ियां- डेक्कन ओडिसी, पैलेस ऑन व्हील्स ,महाराजा एक्सप्रेस, हेरिटेज ऑन व्हील्स ,रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स आदि |

भारतीय रेलवे निरंतर ने सुधारों पर जोर दे रहा है भारतीय रेलवे पटरियों पर बुलेट ट्रेन चलाने का काम तेजी से चल रहा है भारत के आम बजट 2014 में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा गया है

दिल्ली से आगरा के मध्य 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी का सफल परीक्षण से यह तय हो गया है, कि भारत आने वाले दिनों में देश में बुलेट ट्रेन दौड़ा के तकनीकी सफलता प्राप्त विकसित देशों के सामने खड़ा होगा।

2021 से 22  तक मुंबई से अहमदाबाद के मध्य पहली बुलेट ट्रेन चलाने का प्रावधान रखा गया है |

भारतीय रेलवे की सुरक्षा हेतु रेलवे पुलिस बल (RPF to Protect Indian Railways)

परिवहन के साधनों की तुलना में रेलवे यात्रा सुरक्षित सस्ती व समय की बचत भी करती है यात्रियों एवं माल की सुरक्षा हिंसा ,लूटमार ,चोरी और बम धमाकों की बढ़ती संख्याओं को देखते हुए रेलवे ने एक सुरक्षा बल का गठन किया है जिन्हें रेलवे पुलिस के नाम से भी जाना जाता है। जो यात्रियों और उनकी सुरक्षा के लिए बनाई जाती है

रेलवे पुलिस का हमेशा यह प्रयास रहता है की यात्रियों को यात्रा करते समय किसी भी असामान्य स्थिति का सामना ना करना पड़े। बिना टिकट यात्रा करना रेलवे में एक बड़ी समस्या है जिसे अपराध की श्रेणी में रखा जाता है।ऐसा करते हुए पकड़े जाने वाले यात्रियों को जुर्माना या जेल भी जाना पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश में कितने मंडल है, उनके नाम और जिलों की सूची

भारतीय रेलवे में मिलने वाली सुविधाएं (Facilities available in Indian Railways)

यात्रियों के सफर को सरल व आरामदायक बनाने हेतु कई तरह के प्रयास किए हैं इसलिए भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को उनकी सहूलियत में बजट के हिसाब से सफर करने का अवसर प्रदान करता है

मुख्य रूप से पैसेंजर ट्रेन में 3 वर्ग होते हैं।

  • सामान्य वर्ग – यह वर्ग उन यात्रियों के लिए होता है, जो कम खर्च अर्थात अपने बजट के अनुसार टिकट खरीदकर सफर करना चाहते हैं।
  • आरक्षित वर्ग –  इस वर्ष के यात्री अपनी सुविधानुसार रिजर्वेशन करा कर यात्रा करते हैं । रिजर्वेशन यात्री को सोने की भी सुविधा दी जाती है।
  • फर्स्ट क्लास वर्ग-   यह उच्च श्रेणी का वर्ग होता है, एयर कंडीशन के साथ अनेक सुविधाओं भी उपलब्ध होती है रेलवे द्वारा तीनों तरह के डिब्बे अलग-अलग श्रेणी में रखे जाते हैं।

भारतीय रेलवे अपने यात्रियो के सफर को आरामदायक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है | जैसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग, शताब्दी व राजधानी जैसी तेज चलने वाली ट्रेनों की शुरुआत की । जहां यात्रियों के लिए दिन के 3 समय का भोजन उपलब्ध कराया जाता है |

रेलवे प्रत्येक कर्मचारी को निवास और चिकित्सा की सुविधा देता है । रेलवे स्टेशन के नजदीक एक आवासीय कॉलोनी और डिस्पेंसरी देखने को अवश्य मिलती है। रेलवे आपदा व दुर्घटना के समय पर लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। बहुत ही कम समय में भोजन दवाइयां व डॉक्टर और अन्य सेवा करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारतीय रेल, ​​संक्षिप्त इतिहास हिंदी में|

Jio और Airtel के 5G नेटवर्क में फ़ास्ट स्पीड किसकी होगी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

रेलगाड़ी में यात्रा करते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • ट्रेन में यात्रा करते समय किसी भी अजनबी का खाना नहीं खाए।
  • शरीर कोई भी अंग बाहर नहीं निकालना चाहिए।
  • चलती हुई रेलगाड़ी पर चढ़ना उतरना नहीं चाहिए 
  • अपने सामान व विशेष रुप से  अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए।
  • ट्रेन के आने जाने के समय को ध्यान में रखकर यात्रा करनी चाहिए।
  • ट्रेन के गेट के पास कभी भी नहीं खड़े होना चाहिए।

भारतीय रेलवे सभी यातायात के साधनों में से एक प्रमुख साधन है देश के कोने-कोने से लोगों को आपस में जोड़कर रखने के साथ-साथ व्यापार ,शिक्षा ,पर्यटन आदि को अत्यंत प्रभावशाली बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आप सभी से अनुरोध है कि भारतीय रेल की सुविधाओं को उत्तम बनाने के लिए रेलवे का सहयोग करें इसे साफ और सुरक्षित रखने में अपना योगदान अवश्य दें।

भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे

1 thought on “भारतीय रेल, ​​संक्षिप्त इतिहास हिंदी में।”

  1. Pingback: रेलवे स्टेशन बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई क्यों लिखी होती है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top