प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है | पात्रता | लाभ | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं, और इन्हीं बच्चो के माध्यम से हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा| भारत सरकार भी बच्चों को लेकर काफी गंभीर है, इसलिए भारत सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे देश के बच्चों का विकास किया जा सके | इन्हीं योजनाओं में एक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana- PMMVY) है | जिसके अंतर्गत गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा 6000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है | इस धनराशि से गर्भवती महिला और बच्चे की अच्छी तरीके से परवरिश की जा सके | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है? पात्रता, लाभ औए आवेदन के बारें में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है|

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2021 UP क्या है?

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है (What Is PM Matritva Vandana Yojana)

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की अच्छी देखभाल के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलायी गयी है। इससे पहले इस योजना को मातृत्व सहयोग योजना कहा जाता था। इस योजना को वर्ष 2010 में इंदिरा गांधी मातृ सहयोग योजना (IGMSY) के रूप में शुरू किया गया था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने इसका नाम संशोधित कर मातृ सहज योजना किया और बाद में 1 जनवरी 2017 में इसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के नाम से पूरे देश में लागू कर दिया गया। आपको बता दें, कि यहाँ स्कीम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित (Ministry of Women and Child Development) है।

इस योजना को 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत संचालित किया जाता है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला व माताओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता राशि सीधे उनके खाते में प्रदान की जाती है, जिससे वह अपना और अपनें बच्चे की देखभाल उचित ढंग से कर सके|

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 क्या है | लाभ | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य (Purpose Of  PM Matritva Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है| इस योजना के अंतर्गत मजदूर वर्ग की महिलाओं को गर्भावस्था के समय 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके उचित सुविधाएं जैसे (स्वास्थ्य सम्बन्धी ,उचित खान पान )प्रदान करना है तथा गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ उनके शिशुओं को कुपोषण का शिकार होनें से बचाना है| इसके साथ ही बढ़ते हुई मृत्यु दर में कमीं लाना है|

बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है | उद्देश्य | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन आवेदन   

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभ (Benefit Of PM Matritva Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ ऐसी गर्भवती महिलाओ को दिया जायेगा, जो मजदूर वर्ग से है| इस वर्ग की गर्भवती महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गर्भावस्था के समय अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा करनें में असमर्थ होती है, अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से नहीं कर पाती है| इस योजना के ज़रिये गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के दौरान अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करनें में समर्थ होंगी|

इसके साथ ही बच्चे के जन्म के पश्चात अच्छी तरह से उनका पालन-पोषण कर सकेंगी|  इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि 6000 रूपये सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी | इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाली महिलाये नहीं प्राप्त कर सकती है |

इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली धनराशि 6000 रूपये  तीन किश्तों में दी जाएगी|

  • पहली किश्त – यह किस्त ₹1000 की होती है, जो गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण के समय प्रदान की जाती है।
  • दूसरी किश्त – योजना के अंतर्गत दूसरी किश्त गर्भवती महिला को 6 माह के बाद और प्रसव से पहले प्रदान की जाती है| इस किश्त के अंतर्गत महिला को 2 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है|  
  • तीसरी किश्त – योजना के अंतर्गत पात्र महिला को  तीसरी किश्त बच्चे का जन्म होनें और उसके रजिस्ट्रेशन तथा टीकाकरण का प्रथम चक्र पूरा होने पर लाभार्थी को ₹2000 रुपये की धनराशि प्राप्त होती है| इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत महिला को प्रसव के दौरान 1 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है|  

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है | लाभ | विशेषताएं | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना आवश्यक दस्तावेज (PM Matritva Vandana Yojana Documents)

  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • बैंक पास बुक की छाया प्रति
  • आधार कार्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य पहचान सबंधी दस्तावेज
  • पीचएसी या गवर्नमेंट हॉस्पिटल से जारी हेल्थ कार्ड
  • गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, कंपनी या संस्थान द्वारा जारी कर्मचारी का पहचान पत्र

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन प्रक्रिया (PM Matritva Vandana Yojana Apply Process)

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है |
  • इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 3 फॉर्म जैसे- 1A, 1B, 1C भरना होगा।
  • तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे | योजना का आवेदन फॉर्म आप महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ओफ़िशियल  वेबसाइट http://wcd.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते है | इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |

आशा है हमारी यह पोस्ट आपके  लिए मददगार होगी, यदि पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से हमें बता सकते है|

राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है | पात्रता | लाभ | उद्देश्य | ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस

1 thought on “प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है | पात्रता | लाभ | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन”

  1. Pingback: कन्या सुमंगला योजना 2021 क्या है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता | लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top