कन्या सुमंगला योजना 2021 क्या है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता | लाभ

कन्या सुमंगला योजना 2021 क्या है – हमारे देश में अधिकांश अभिभावक अपनी बेटी के भविष्य को लेकर सबसे अधिक चिंतित नजर आते है| हालाँकि अधिकांश माता-पिता अपनी बेटी के बेहतर भविष्य को लेकर पहले से ही प्लान बनाकर चलते है परन्तु सभी की स्थिति एक जैसी नहीं होती है| हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है, जो अपनें परिवार के भरण-पोषण के लिए दैनिक मजदूरी करते है| ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि वह बेटी के नाम पर क्या बचत करते होंगे|  ऐसे परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक नई स्कीम शुरू की गयी है|

इस स्कीम का नाम ‘मुख्यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना’ है| राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य के लिए वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी|  कन्‍या सुमंगला योजना 2021 क्या है, इस योजना के बारें में आपको यहाँ विस्तार से बताया जा रहा है| इसके साथ ही योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ के बारें में जानकरी दी जा रही है|

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना (UPSDM) क्या है  

कन्या सुमंगला योजना 2021 क्या है (What Is Kanya Sumangala Yojana)

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के राज्य की गरीब एवं कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए शुरू की गयी है| इस स्कीम के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वाहन किया जायेगा| आपको बता दें, कि उत्तर प्रदेश सरकार नें इस स्कीम के लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है| राज्य सरकार द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत बालिकाओ को 15 हजार रूपये की कुल धनराशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी|

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) की शुरुआत 1 अप्रैल 2019 को मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा की गयी थी। इस योजना के माध्यम से अभी तक राज्य की 9 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है| स्कीम के अंतर्गत पहली 2 हजार रुपये की किश्त बच्ची के जन्म के समय दी जाती   है| जबकि दूसरी किश्त जन्म से एक वर्ष बाद 1000 की, तीसरी किश्त जैसे ही बच्ची कक्षा 1 में प्रवेश करती है, उन्हें 2000 रुपये दिए जाते है|

इसी प्रकार चौथी किश्त बच्ची के कक्षा 4 में पहुचते ही प्रदान की जाती है और यह किश्त भी 2 हजार रुपये की होती है| जैसे ही बच्ची कक्षा 9 में प्रवेश करती है, तो उन्हें 3 हजार रुपये दिए जाते है| छठी और अंतिम किश्त सब्स्र अधिक 5 हजार रुपये जब बच्ची किसी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाती है|

कोरोना मृतक के परिवारवालों को 50 हजार रुपये का मुआवजा, ऐसे करे आवेदन         

योजना के तहत धन का वितरण (Distribution of Funds Under MKSY)

किश्त लाभ कब मिलेगा धनराशि
पहलीबालिका का जन्म होने पर2,000 रुपये
दूसरीजब बच्ची 1 वर्ष की पूरी हो जानें पर1,000 रुपये
तीसरीजब बालिका कक्षा 1 में पढ़ रही हो2,000 रुपये
चौथीकक्षा 6th में प्रवेश लेते समय2,000 रुपये
पांचवीजब बालिका कक्षा 9 में प्रवेश करती है3,000 रुपये
छठीकक्षा 12 वीं की छात्रा5,000 रुपये
कन्या सुमंगला योजना के तहत धन का वितरण

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य (Objective of Kanya Sumangala Yojana)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य लोगो में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है, ताकि लड़को और लड़कियों में भेदभाव को कम करनें के साथ ही भ्रूण हत्या को रोकना है| इस कसीम के अंतर्गत बालिकाओं के लिए सरकार की तरफ से शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के लिए जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करनें के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है|  जिससे बालिकाओं के माता-पिता को उनके पोषण और शिक्षा दिलाने में सहयता प्राप्त होगी|  

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है | पात्रता | लाभ | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन   

  • इस कसीम के अंतर्गत बच्ची की पढ़ाई के लिए 15000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी|   
  • इस योजना का लाभ सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करनें वाले परिवारों की बच्चियों को दिया जायेगा|
  • यदि किसी परिवार द्वारा किसी बच्ची को गोद लिया गया है, तो उस परिवार से अधिकतम 2 बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा|  
  • इस योजना का लाभ परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों को दिया जायेगा|

कन्या सुमंगला योजना आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility for Kanya Sumangala Yojana Application)

  • इस स्कीम का लाभ प्राप्त करनें हेतु बालिका व बालिका के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ सिर्फ ऐसे परिवारों को दिया जायेगा, जिनकी सभी श्रोतों से सलाना इनकम  तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कन्या सुमंगला योजना का लाभ एक परिवार से सिर्फ दो बच्चियों को दिया जायेगा|
  • यदि किसी महिला को दूसरी बार के प्रसव से जुड़वाँ बच्चों में तीसरी संतान में कन्या का जन्म होता है, तो ऐसी स्थिति में भी उस बालिका को भी योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि पहले प्रसव में महिला की पहली संतान बालिका है और दूसरे प्रसव में भी महिला की दोनों जुड़वाँ संताने कन्या ही होती हैं, तो इस परिस्थिति में योजना का लाभ तीनो बालिकाओं को दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2021 UP क्या है?

कन्या सुमंगला योजना हेतु दस्तावेज (Documents for Kanya Sumangala Yojana)

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • निवास का प्रमाण (Address Proof)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)                     
  • पासपोर्ट साइज फोटो         
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • अभिभावक पहचान पत्र (Parents ID Card)
  • अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट क्या है? उद्देश्य | लाभ | दस्तावेज | APL, BPL कार्ड सूची

कन्या सुमंगला योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to Register Kanya Sumangala Yojana online)

1. कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://mksy.up.gov.in/ पर जाना होगा|

2. होम पेज पर आपको नागरिक सेवा पोर्टल का आप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपके सामनें Terms & Conditions का पेज ओपन होगा, यहाँ सबसे नीचे I agree पर टिक कर Continue पर क्लिक करे|

4. अब आपके सामनें रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकरिया भरनें के बाद Send OTP पर क्लिक करे|

5. अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा,  इसे दर्ज करने के बाद वेरीफाई और साइन इन के आप्शन पर क्लिक करें।

7. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होनें के पश्चात आपको यूज़र आईडी प्राप्त होगी| अब आपको अपनें यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा|

8. लॉग इन होते ही आपके सामनें सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों के साथ ही डाक्यूमेंट्स अपलोड कर Go पर क्लिक करना होगा|

9. इस प्रकार आप योजना के अंतर्गत अपनी बेटी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है|  

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 क्या है | लाभ | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top