सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है – हमारे उत्तर प्रदेश में आज भी बहुत से ऐसे निर्धन तथा श्रमिक परिवार देखने को मिल जाते हैं, जिनके घर में बिजली आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई है।
ऐसे गरीब और निर्धन परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें सौर उर्जा सहायता योजना का शुभारंभ किया हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार इस योजना के माध्यम से हर गरीब नागरिक के घर बिजली पहुंचेगी, ताकि उत्तर प्रदेश वासियों को बिजली की समस्या का सामना ना करना पड़े ।
यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है, तो आप इसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों एवं उनके परिवार की ऊर्जा / बिजली संबंधित आवश्यकता को पूरा करना है।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है, इसका लाभ कैसे उठाएं तथा इसकी पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है।
सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है?
विषयसूची
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने UP को विकास का रूप देने तथा प्रदेश के हर नागरिक को उसका हक प्रदान करने के लिए निरंतर रूप से अनेकों योजनाओं को शुरू किया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिक व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ प्रदान करने का एक बड़ा निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत प्रदेश के सभी गरीब और मजदूरों को, जिनके घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है। उन्हें सौर ऊर्जा का सिस्टम देकर उनके घरो में रौशनी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। और इस तरह उत्तर प्रदेश के गरीब का घर भी सौर ऊर्जा योजना के जरिए रोशनी जगमगायेगा।
इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश का गरीब तथा श्रमिक परिवार भी अंधकार से निकलकर रोशनी में नहाएगा और गरीब का बच्चा लालटेन या दीये की रौशनी की जगह जगमगाते बल्ब की रोशनी मैं पढ़ेगा। यही सौर उर्जा योजना का मुख्य उद्देश है।
सौर उर्जा योजना के लिए पात्रता या कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility for solar energy scheme)
इस योजना का लाभ केवल ऐसे लोग ले सकते है जिन्होंने किसी अन्य योजना के तहत सौर उर्जा का लाभ नही लिया हो।
योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को UP का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
सभी पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक, इस योजना के लाभ ले सकते है।
योजना का लाभ एक परिवार को एक बार ही मिलेगा अर्थात एक परिवार से दो आवेदन स्वीकार्य न होंगे।
इस योजना का लाभ उन आवेदकों मिलेगा जिन पर आश्रित पति / पत्नी, माता पिता और 21 वर्ष से कम आयु का अविवाहित पुत्र अथवा पुत्री।
इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी को सहयोग राशि के रूप में Rs. 250 की धनराशि देनी होगी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है | लाभ |उद्देश्य | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सौर ऊर्जा सहायता योजना के फायदे
- इस योजना से सौर ऊर्जा का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिलेगा|
- इस योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों के घरों में भी सौर ऊर्जा के जरिए रोशनी जगमगाएगी।
- इस योजना के तहत जिन परिवारों में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं था, उन्हें इसका पूरा लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के अनुसार घरों में पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं होगी|
- इस योजना में केवल लाभार्थी रू250 का शुल्क देकर अपने घरों को सौर ऊर्जा से योजना के अंतर्गत प्रकाशित कर सकता है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड(फोटो कॉपी)
- नवीनतम फोटो (पासपोर्ट साइज)
- श्रमिक पंजीकृत प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी)
सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
यदि आप सौर ऊर्जा सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेण्टर विजिट करना होगा, वहाँ से आपको सौर ऊर्जा योजना आवेदन पत्र मिल जाएगा।
जिसमे माँगी गयी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, आय, घर के सदस्यों की संख्या, बैंक खाता व अन्य जानकारी भरने के बाद आपको निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र की दो प्रतियों को निम्न में से किसी एक के पास प्रस्तुत करना होगा।
- क्षेत्र की तहसील या निकटस्थ श्रम कार्योलय
- सम्बन्धित तहसील या तहसीलदार
- सम्बन्धित खण्ड विकास कार्यालय के विकास अधिकारी एवं किसी भी पंजीकरण कार्यालय
आपके आवेदन करने बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और जाँच के बाद आपको ई मेल या फ़ोन पर के माध्यम से आपके आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी दे दी जायेगी।
याद रहे आवेदन पत्र के साथ आवेदक या श्रमिक के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित(अटेस्टेड) फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य है।
अति आवश्यक
यदि आपको यह लेख जानकारीपूर्ण और रोचक लगा तो अपने मित्रों और परिवार में जरूर शेयर करें हमें इससे आगे बढ़ने में प्रोत्साहन और बल मिलेगा, धन्यवाद।
Pingback: स्माम (SMAM) किसान योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन | सब्सिडी | पात्रता | उद्देश्य
Pingback: पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन
Pingback: नवीन रोजगार छतरी योजना (NRCY) क्या है | उद्देश्य | दस्तावेज | ऑनलाइन अप्लाई
Pingback: एफपीओ (FPO) क्या है | FPO Full Form | लाभ | समस्याएं | ऑनलाइन आवेदन
Pingback: एनजीटी (NGT) क्या है | NGT Full Form | एनजीटी का उद्देश्य | सजा का प्रावधान
Pingback: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है | पात्रता | दस्तावेज़ | आवेदन प्रकिया
Pingback: Horticulture/हॉर्टिकल्चर क्या है, कोर्स, रोजगार, वेतन ? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: सब्सिडी (Subsidy) किसे कहते हैं | Subsidy के प्रकार | गणना कैसे की जाती है
Pingback: झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 क्या है? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना और आवेदन प्रकिया? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में