पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे प्राप्त करे – भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी नें पिछले वर्ष 15 अगस्त 2020 अर्थात स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लाल किले की प्राचीर से डिजिटल हेल्थ स्कीम (Digital Health Scheme) की घोषणा की थी| आखिर वह समय आ गया जब प्रधानमंत्री जी नें इस हेल्थ मिशन को प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन का नाम देकर 27 सितंबर 2021 से इसकी शुरुआत कर दी है| कहनें का मतलब यह है, आज से यह पूरे देश में लागू हो गयी है| इस योजना को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन NDHM (National Digital Health Mission) के नाम से जाना जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) से सम्बंधित इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय नागरिक की एक हेल्थ आईडी (Health ID) प्रदान की जाएगी| किसी भी फार्मेसी की शॉप या डाक्टर के पास जानें पर इससे सम्बंधित जानकारी हेल्थ कार्ड में दर्ज की जाएँगी| इस प्रकार इस मिशन के अंतर्गत भारत के प्रत्येक नागरिक की एक हेल्थ प्रोफाइल बन जाएगी| पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे प्राप्त करे, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन और हेल्थ कार्ड डाउनलोड करनें में बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) क्या है | उद्देश्य | हेल्थ आईडी | डिजि डॉक्टर
पीएम डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड की जानकारी (What is PM PM digital Health ID Card)
विषयसूची
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके है, कि पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2020 को की गयी थी, इसके पश्चात इस योजना का संचालन देश के 6 केंद्र शासित राज्यों लद्दाख (Ladakh), अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar), पुडुचेरी (Puducherry), दादरा नगर हवेली (Dadra Nagar Haveli), लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep), दमन-दीव (Daman-Diu) में किया जा रहा है जिसे अब पूरे देश में लागू कर दिया गया है| इस मिशन के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय नागरिक का उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित एक हेल्थ प्रोफाइल तैयार की जाएगी, जिसमें आपसे सम्बंधित डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा| सबसे खास बात यह है, जब कोई डाक्टर आपके प्रोफाइल पर एक्सेस करना चाहेगा, तो उन्हें आपसे परमीशन लेनी होगी अर्थात OTP देनी होगी|
कोरोना मृतक के परिवारवालों को 50 हजार रुपये का मुआवजा, ऐसे करे आवेदन
डिजिटल हेल्थ कार्ड कहाँ बनेगा (Where will the Digital Health Card be Made)
- सार्वजनिक अस्पताल (Public Hospital)
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (Community Health Center)
- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Health and Wellness Center )
- नेशनल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री (National Health Infrastructure Registry)
- हेल्थ केयर प्रोवाइडर (Health Care Provider)
हेल्थ आईडी से सम्बंधित मुख्य चीज़े (Important Things Related to Health ID)
- इस स्वास्थ्य कार्ड में लोगो के स्वास्थ्य से सम्बंधित इनफार्मेशन जैसे कि उनका ब्लड ग्रुप, जाँच रिपोर्ट्स, डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन तथा दवाइयों से सम्बंधित आदि जानकारी होगी|
- डिजिटल हेल्थ कार्ड लगभग आधार कार्ड की भांति ही 14 डिजिट का होगा, साथ ही इसमें एक यूनिक क्यूआर कोड भी होगा।
- इस मिशन में देश के नागरिकों के साथ ही डॉक्टर, सरकारी और निजी हॉस्पिटल , क्लीनिक, डिपेंसरी आदि सभी को जॉइंट किया जायेगा।
- कोई भी डाक्टर या फार्मेसिस्ट बगैर उनकी अनुमति लिए कोई भी डिटेल्स नही देख सकता, क्योंकि इसके लिए उन्हें OTP की आवश्यकता होगी, जो पेशेंट के मोबाइल पर आयेगी|
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना (UPSDM) क्या है | पात्रता | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड जारी करने का उद्देश्य (Purpose of Issuance of Digital Health ID Card)
सरकार द्वारा डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड जरी करनें का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों का एक डाटा तैयार करना है, इस कार्ड के माध्यम से सरकार के पास प्रत्येक लाभार्थी पेशेंट का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जायेगा| इस कार्ड से पेशेंट को सबसे बड़ा लाभ यह है, कि किसी भी मरीज को डाक्टर के पास जाते समय उन्हें अपनें साथ किसी प्रकार का पर्चा या रिपोर्ट्स लेकर जानें की आवश्यकता नही होगी| डाक्टर सिर्फ पेशेंट की हेल्थ आईडी लेकर पेशेंट की पूरी मेडिकल हिस्ट्री पता कर सकेंगे| इससे समय की बचत होनें के साथ ही मेडिकल रिपोर्ट के गुम होनें का भय नही रहेगा|
AIIMS (एम्स) का क्या मतलब है, AIIMS Full Form
डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेज (Documents for Making Digital Health Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply Online Digital Health Card)
1.इस मिशन के अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपको NDHM की अधिकारिक वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर विजिट करना होगा|
2.होम पेज पर आपको Create Health ID का आप्शन दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करे।
3.आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Generate via Aadahr या Generate via Mobile Number के आप्शन शों होंगे|
4.आपको इन दोनों आप्शन में से किसी एक पर सेलेक्ट करना होगा, जैसी कि यहाँ हमने Generate via Aadahr के आप्शन पर क्लिक किया है|
5.अब आपको अपना आधार नंबर इंटर कर Submit पर क्लिक करे|
6.अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा, इस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में इंटर कर Submit पर क्लिक करे।
7.इस प्रकार आपकी डिजिटल हेल्थ आईडी (Digital Health ID) बन जाएगी|
रेड क्रॉस (Red Cross) क्या है, Red Cross Society In India
डिजिटल हेल्थ आईडी में लॉग इन कैसे करे (How to Login Digital Health ID)
1. सबसे पहले आपको NDHM (नेशनल हेल्थ मिशन) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर Create Health ID के आप्शन पर क्लिक करना होगा|
2. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ ऊपर की ओर कोई आप्शन दिखाई देंगे आपको इसमें से Login पर क्लिक करना होगा|
3. अब आपके सामनें एक नई विंडो ओपेंग होगी, जिसमें आपको अपनी Health ID इंटर कर Submit पर क्लिक करना होगा|
4. इस प्रकार आप अपनी हेल्थ आईडी में लॉगिन हो जायेंगे।
e Shram Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | उद्देश्य | लाभ | Shram Card की जानकारी
Pingback: राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) क्या है | उद्देश्य | हेल्थ आईडी | डिजि डॉक्टर
Pingback: जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है | Digital Life Certificate Online Apply in Hindi
Pingback: प्रधानमंत्री पोषण योजना क्या है | PM Poshan Scheme In Hindi