सी.एस.सी डाक मित्र पोर्टल 2022 क्या है | उद्देश्य | लाभ और विशेषताएं | CSC Dak Mitra Portal Online Registration

CSC Dak Mitra Portal2022 Kya Hai –सीएससी डाक मित्र पोर्टल भारत के लोक सेवा केंद्र (CSC) द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से लोक सेवा केंद्र संचालक (CSC Vle) को डाक मित्र बनने का अवसर दिया जा रहा है। इस पोर्टल पर देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सीएससी वीएलई स्वयं को डाक मित्र के रूप में पंजीकृत करा सकते हैं और डाक पार्सल की बुकिंग, स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी से संबंधित कार्य कर सकते हैं। इस काम से वह प्रति माह लगभग 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

सीएससी डाक मित्र पोर्टल को बैंक डाक मित्र पोर्टल के रूप में भी जाना जाता है। यह पहल भारत सरकार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) द्वारा शुरू की गई है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में 2.5 लाख सीएससी केंद्रों का आत्मनिर्भर नेटवर्क स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सीएससी डाक मित्र पोर्टल 2022 क्या है ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ सीएससी डाक मित्र पोर्टल का उद्देश्य लाभ और विशेषताएं तथा CSC Dak Mitra Portal Online Registration के बारें में बताया जा रहा है।

दीन दयाल स्पर्श योजना 2022 क्या है | Deen Dayal Sparsh Scheme Online Apply in Hindi

सीएससी डाक मित्र पोर्टल 2022एक दृष्टि में (CSC Dak Mitra Portal 2022 at a Glance)

पोर्टल का नामसीएससी डाक मित्र पोर्टल
लाभार्थीलोक सेवा केंद्र के निदेशक
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में स्पीड पोस्ट और इंडिया पोस्ट पार्सल से संबंधित सेवाओं को आसान बनाना और सीएससी ऑपरेटर की आय में वृद्धि करना।
पोर्टल का लिंकhttps://dakmitra.csccloud.in

सीएससी डाक मित्र पोर्टल 2022 क्या है (What is CSC Dak Mitra Portal 2022)

आज के समय में लोक सेवा केंद्र संचालक द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जाती है। अब हाल ही में जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी सर ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी सीएससी ऑपरेटरों को एक नए अपडेट की जानकारी दी है, कि अब उनके सीएससी केंद्र के माध्यम से इंडियन पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

आप इसे अपने क्षेत्र के नागरिकों को भी दे सकते हैं। जिसके लिए उन्हें सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद ही वह डाक मित्र के रूप में कार्य कर सकेगा। लेकिन अभी सीएससी डाक मित्र को सभी सीएसएस ऑपरेटर नहीं बनाया जाएगा, केवल वही ऑपरेटर बनाए जाएंगे जो अपने क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं।

देश स्टैक ई-पोर्टल 2022 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कौशल विकास और कार्यान्वयन

सीएससी डाक मित्र आयोग चार्ट (CSC Dak Mitra Commission Chart)

जो इच्छुक लोग सीएससी वीएलई सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कर डाक मित्र के रूप में काम करना चाहते हैं, तो उन्हें डाकघर द्वारा स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी और पोस्टल पार्सल बुकिंग से संबंधित कार्य करने के लिए कमीशन दिया जाएगा। इस कमीशन की लिस्ट हमने आपको नीचे दी है।

बुकिंग राशिसीएससी चैनल को कुल कमीशन (% आयु में)सीएससी चैनल को कुल कमीशन (रुपये में)VLE कमीशन (CSE कमीशन का 80% TDS और GST को छोड़कर) रुपये में
200153022.8
400156045.6
600159068.4
पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम 2022 | नई ब्याज दर | विशेषताएं | नियम और छूट

सीएससी डाक मित्र पोर्टल का उद्देश्य (CSC Dak Mitra Portal Purpose)

सीएससी डाक मित्र पोर्टल विकसित करने का मुख्य उद्देश्य सीएससी वीएलई की आय में वृद्धि करना है, इसके साथ ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए स्पीड पोस्ट और इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं को आसान बनाना है। दरअसल पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए नागरिकों को डाकघर जाना पड़ता है। लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया पोस्ट ऑफिस नहीं होने के कारण वहां रहने वाले नागरिकों को स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब वह अपने क्षेत्र के जन सेवा केंद्र के माध्यम से इन सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

सीएससी डाक मित्र पोर्टल के माध्यम से ग्राम स्तरीय उद्यमी (Village Level Entrepreneur) डाक मित्र बनकर हर महीने 10 से 20 हजार रुपये तक की आय अर्जित कर सकेंगे। देखा जाए तो यह पोर्टल ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर डाक सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ केंद्र संचालकों की आय में भी वृद्धि करने में सहायक होगा।

जेम (GeM) पोर्टल क्या है | उद्देश्य | लाभ |  GeM पोर्टल रजिस्ट्रेशन

सीएससी डाक मित्र पोर्टल के लाभ और विशेषताएं (CSC Dak Mitra Portal Benefits and Features)

  • जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने सीएससी डाक मित्र पोर्टल की सेवा शुरू करने की जानकारी दी है।
  • इस पोर्टल का लाभ CSC Vle और ग्राहक दोनों को मिलेगा।
  • अब इस पोर्टल पर जाकर सीएससी केंद्र संचालक अपना पंजीकरण कराकर डाक मित्र के रूप में कार्य कर सकेगा।
  • सीएससी डाक मित्र अपने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रैंचाइजी, पोस्टल पार्सल बुकिंग से संबंधित सेवाएं प्रदान कर सकेगा।
  • जिसके माध्यम से वह ₹10000 से ₹20000 प्रति माह तक कम कर पाएंगे।
  • इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों को स्पीड पोस्ट बुकिंग, पोस्टल पार्सल बुकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा जहां भारतीय डाकघर मौजूद नहीं है।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी क्या है | Personal Accident Insurance Policy in Hindi

सीएससी डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे (CSC Dak Mitra Portal Online Registration Process in Hindi)

इच्छुक सीएससी केंद्र संचालक जो इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वह यहाँ दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले सीएससी केंद्र संचालक को सीएससी डाक मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://dakmitra.csccloud.in/ पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होमपेज पर आपको Continue with Connect पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक न्यू पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिन आईडी, पासवर्ड दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और साइन इन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने CSC डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी फिल करने के पश्चात Proceed पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
नारी शक्ति पुरस्कार 2022 क्या है | पात्रता | चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top