Bihar Panchayat Chunav Date: बिहार पंचायत इलेक्शन डेट जारी

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर राज्य में सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है, क्योंकि पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गयी है| आपको बता दें, कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में स्टेट इलेक्शन कमीशन के प्रस्ताव पर मुहर लगनें के बाद ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के लिए इलेक्शन डेट सार्वजनिक कर दी है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में आयोजित होनें वाले यह चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न कराये जायेंगे और इसके लिए अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी| बिहार पंचायत इलेक्शन डेट जारी होनें के बाद आपको चुनाव से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ प्रदना की जा रही है|

धारा 144 (Section 144) क्या है

बिहार पंचायत चुनाव कब होंगे (Bihar Panchayat Election 2021)

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न करानें की घोषणा की है| पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 24 सितंबर को संपन्न कराये जायेंगे, जबकि अंतिम चरण के अंतर्गत मतदान 12 दिसंबर को होगा|  हालाँकि बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा अभी इसके लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 24 अगस्त को जारी किया जायेगा|  चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में  आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू हो जाएगी|

संविधान किसे कहते है | परिभाषा | लिखित संविधान | अलिखित संविधान | विशेषताएं

बिहार पंचायत चुनाव की तिथियाँ (Bihar Panchayat Election Dates 2021)

बिहार में पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में अम्पन्न कराये जायेंगे, इसके लिए इलेक्शन डेट्स इस प्रकार है-

चुनाव के चरण चुनाव की तारीख
पहले चरण का मतदान 24 सितंबर
दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर
तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर
चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर
पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर
छठा चरण  का मतदान 03 नवंबर
सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर
आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर
नौवां चरण का मतदान 29 नवंबर
दसवें चरण का मतदान 8 दिसंबर
ग्यारहवें चरण का मतदान 12 दिसंबर

बिहार में बाढ़ के हालातों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग नें पहले चुनाव ऐसे क्षेत्रों में कराया जायेगा, जो बाढ़ से प्रभावित नहीं है| ऐसे क्षेत्र जो बाढ़ से प्रभावित है, वहां मतदान प्रक्रिया अंतिम चरणों में संपन्न कराये जायेंगे|  

निर्वाचन आयोग (Election Commission) क्या है | कार्य | टोल फ्री नंबर | एप  

इस बार बिहार पंचायत चुनाव क्या है खास (What is Special Bihar Panchayat Election)

इस वर्ष बिहार में सम्पन्न होनें वाले पंचायत चुनाव कई मायनों में काफी खास होंगे, क्योंकि इन पंचायत चुनावों में पहली बार ईवीएम (EVM) का प्रयोग किया जायेगा| हालाँकि अभी तक पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न कराये जाते थे, जबकि बिहार में इस वर्ष पहली बार ऐसा होगा, कि पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा|

आपको बता दें, कि बिहार पंचायत चुनाव कुल 6 पदों जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत, मुखिया, पंच और सरपंच के लिए कराये जायेंगे| इसमें सबसे खास बात यह है, कि इन 6 पदों में 4 पदों के मतदान ईवीएम मशीन से संपन्न कराये जायेंगे, जबकि शेष 2 पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से कराया जायेगा|

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे  

1.जिला परिषद सदस्य    ईवीएम मशीन द्वारा
2.पंचायत समिति सदस्य
3.ग्राम पंचायत
4.मुखिया का चुनाव
5.पंच    बैलट पेपर द्वारा
6.सरपंच

ब्लॉक प्रमुख कैसे बनते है | चुनाव प्रक्रिया | योग्यता | कार्य और अधिकार | सैलरी

बिहार इलेक्शन कमीशन द्वारा पंचायत चुनाव के लिए तैयार किये जानें वाले कैलेंडर में चुनाव के बीच पड़ने वाले त्योहारों के दिन मतदान नहीं कराया जायेगा| कहनें का मतलब यह है, कि चुनाव की तिथियाँ त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गयी है| जैसे कि दुर्गा पूजा की सप्तमी 12 अक्टूबर, विजयादशमी 15 अक्टूबर, ईद 19 अक्टूबर, दीपावली 4 नवंबर, गोवर्धन पूजा 5 नवंबर, भैया दूज 6 नवम्बर को है|

आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | RTI Online Apply In Hindi   

1 thought on “Bihar Panchayat Chunav Date: बिहार पंचायत इलेक्शन डेट जारी”

  1. Pingback: बिहार में सरपंच और मुखिया के अधिकारों में फेरबदल, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top