e Shram Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे – केंद्र सरकार द्वारा देश में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्य करनें वाले श्रमिकों के लिए समय-समय पर अनके प्रकार की योजनायें लांच की जाती है| दरअसल सरकार इन योजनाओं के माध्यम से सभी श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहती है| हालाँकि हमारे देश में कई श्रमिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें के लिए पात्र तो होते है परन्तु कई कारणों से वह स्कीमों का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जाते है| असंगठित क्षेत्र में कार्य करनें वाले लोगो के लिए सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गयी है| इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करनें के उपरांत श्रमिकों को एक ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) दिया जायेगा| इस कार्ड को UAN के नाम से जाना जायेगा। e Shram Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ और UAN Card से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ दी जा रही है|
संगठित और असंगठित क्षेत्र क्या होता है (What is Organized and Unorganized Sector)
विषयसूची
संगठित क्षेत्र सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में कार्य करनें वाले श्रमिकों से मिलकर बनता है| जहा श्रमिकों को नियमित रूप से वेतन अर्थात सैलरी तथा अन्य प्रकार के कई लाभ मिलते है| इसके साथ ही भविष्य के लिए इन्हें इंश्योरेंस और ग्रेच्युटी आदि अनेक प्रकार की सुविधायें मिलती है| वहीँ यदि हम असंगठित क्षेत्र की बात करे, तो असंगठित क्षेत्र का मतलब ऐसा क्षेत्र जहाँ श्रमिकों को कार्य करनें के लिए सैलरी नहीं मिलती है और इनके लिए प्रतिदिन कार्य मिलता रहे, इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है| कहनें का आशय यह है, कि ना ही काम मिलनें की कोई गारंटी है और ना ही सैलरी की |
आंगनबाड़ी योजना क्या है, संचालन कैसे किया जाता है?
ई-श्रम पोर्टल पोर्टल क्या है (What is E Shram Portal)
असंगठित क्षेत्र के कामगारों अर्थात दिहाड़ी मजदूरी (Unorganised Sector workers) से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, रिक्सा या ठेला चालकों जैसे मजदूरों के लिए सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) लॉन्च किया है| इस पोर्टल का शुभारम्भ 26 अगस्त 2021 को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा की गयी है| इस पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र में कार्य करनें वाले सभी श्रमिक अपना पंजीकरण (Registration) कर सकते है|
श्रमिकों द्वारा रजिस्ट्रेशन करनें के बाद उन्हें एक एक ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा| इस कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिवर्सल एकाउंट नंबर अर्थात यूएएन नंबर (UAN Number) लिखा होगा, जो पूरे भारत में मान्य होगा| इसका सीधा अर्थ यह है, कि इस ई-श्रम कार्ड की सहायता से वह अपनें कौशल के आधार पर किसी भी राज्य में रोजगार प्राप्त कर सकते है| इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा|
इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 38 करोड श्रमिकों का डाटा तैयार किया जायेगा, जिसे आधार से लिंक किया जायेगा| पोर्टल पर श्रमिक का नाम, उनका पता, शैक्षिक योग्यता, उनकी फैमिली और वह किस प्रकार का कार्य कर सकते है अर्थात कौशल आदि से सम्बंधित जानकारी दर्ज की जाएगी|
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है | लाभ | विशेषताएं | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य (Objective of E-Shram Portal)
सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिक, रेडी पटरी वाले, लघु विक्रेता, कृषि मजदुर, घरेलू कामगार महिलाएं, बीडी मजदूर, ट्रक चालक, मछुआरे, दुग्ध विक्रेता आदि सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों जानकारी और उनका आकड़ा एकत्र किया जायेगा और इसी जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा योजनायें और नियम बनाये जायेगे| पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर श्रमिकों को काम के आधार पर श्रेणियों में विभाजित किया जायेगा| सरकार इसी बेस पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा तैयार करेगी| दरअसल सरकार देश के लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर करना चाहती है|
आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | RTI Online Apply In Hindi
ई-श्रम पोर्टल से लाभ (Benefits of e-shram portal)
1. ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा।
2. इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को अनेक प्रकार की सुविधाएं सरकार की तरफ से मुहैया करवायी जाएगी।
3. ई-श्रम कार्ड के माध्यम से कामगारों को काम के आधार पर अलग-अलग विभाजित किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार प्रदान करने में सरलता होगी।
4. पोर्टल पर पंजीकरण करानें के पश्चात श्रमिकों को 12 अंकों का UAN नंबर प्रदान किया जायेगा, जो पूरे भारत में मानी होगा|
5. श्रम कार्ड की सहयता से कामगारों अर्थात श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें में आसानी होगी|
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट क्या है? उद्देश्य | लाभ | दस्तावेज | APL, BPL कार्ड सूची
ई-श्रम कार्ड के लाभार्थी (Beneficiaries of E-Shram Card)
- छोटे और सीमांत किसान (Small and Marginal Farmers)
- खेतिहर मजदूर (Agricultural Labor)
- मछुआरों और पशुपालन करनें वाले श्रमिक (Fishermen & Animal Husbandry Workers)
- बीड़ी रोलिंग (Bidi Rolling)
- लेबलिंग और पैकिंग करनें वाले (Labeling and Packing)
- भवन और निर्माण श्रमिक (Building and Construction Workers)
- चमड़े का कार्य करनें वाले (Leather Worker)
- बुनकर (Weaver)
- बढ़ई (Carpenter)
- नमक कार्यकर्ता (Salt Worker)
- दाइयों (Midwives)
- घरेलू श्रमिक (Domestic workers)
- नाइयों (Barbers)
- सब्जी और फल विक्रेता (Vegetable & Fruit Seller)
- समाचार पत्र विक्रेता (Newspaper Seller)
- रिक्शा चलानें वाले (Rickshaw Driver)
- ऑटो चालक (Auto Driver)
- रेशम उत्पादन कर्मचारी (Silk Production Worker)
- टेनरी कार्यकर्ता (Tannery Worker)
- सामान्य सेवा केंद्र (Common Service Center)
- घर की नौकरानी (Home Maid)
- सड़क विक्रेता (Street Vendors)
- मनरेगा कार्यकर्ता (MGNREGA Workers)
- आशा कार्यकर्ती (ASHA Worker)
- दुग्ध विक्रेता (Milk Vendor)
- प्रवासी मजदूर (Migrant Labor)
- आरा मिलों में काम करने वाले (Sawmill Workers)
- ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर (Laborers Working in Brick Kilns & Stone Quarries)
EWS सर्टिफिकेट क्या होता है | फुल फॉर्म | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन अप्लाई
ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Registration on e Shram Portal)
- आधार नंबर (Aadhar Number)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक खाते का नंबर (Bank Account Number)
- आईएफएससी कोड (IFSC Code)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आय का प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- आयु का प्रमाण (Age Proof)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
आवास प्रमाण पत्र क्या होता है | Residential Certificate Online Application Form
ई-श्रम पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (E Shram Portal Registration Process)
E-Sharm Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
1. सबसे पहले आप E Shram Portal की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/ पर जाएँ।
2. होम पेज पर आपको रजिस्टर ऑन ई श्रम के विकल्प पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और EPFO & ESIC में No पर क्लिक कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे ।
4. मोबाइल में प्राप्त OTP को ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की डेटाबेस से आप की फोटोग्राफ एवं अन्य जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
6. आपका “Personal Details” में आधार कार्ड के साथ लिंक बैंक अकाउंट यहाँ दिखेगा।
7. इसके पश्चात आपको कंफर्म टू एंटर अदर डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
8. इसके पश्चात आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, ऑक्यूपेशन एंड स्किल, बैंक डिटेल दर्ज कर सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
9. अब आपको ‘Preview self declaration’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
10. अब आपके द्वारा दर्ज की गई सभी इन्फोर्मेशन आपके सामने ओपन हो जाएगी, जिसे चेक करनें कर ‘Declaration’ के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करे|
11. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे OTP Box में दर्ज करके Verify के option पर क्लिक करनें के बाद Confirm पर क्लिक करे ।
12. अब आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड ओपन हो जायेगा, इसे डाउनलोड करनें के लिए आपको ‘Download UAN Card’ के आप्शन पर क्लिक करे ।
13. इस प्रकार आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन हेतु | यहाँ क्लिक करे |
सीएससी पोर्टल द्वारा रजिस्ट्रेशन हेतु | यहाँ क्लिक करे |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
मानव संपदा पोर्टल क्या है, सुविधाएँ, विभाग, रजिस्ट्रेशन, पूरी जानकारी
Pingback: पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन अप्लाई | डाउनलोड