हम सभी अच्छी तरह से जानते है, कि हमारे देश की जनसँख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण बरोजगारी की समस्या हम सभी के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है| हालाँकि बेरोजगारी को कम करनें के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है| इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार नें राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की दर को कम करनें के उद्देश्य से एक नई योजना का शुभारम्भ किया है| इस स्कीम का नाम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना (UPSDM) है|
इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवक और युवतियों को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा| उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 के अंतर्गत बेरोजगार युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छी जगहों पर नौकरी या स्वयं का व्यवसाय कर सकते है| उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना (UPSDM) क्या है, इसके लिए पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 | UP Rojgar Mela Online Registration
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना क्या है (What is UPSDM Scheme)
विषयसूची
राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए प्रदेश सरकार नें इस स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2022 तक पचास करोड़ (50 Crore) नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध करनें का लक्ष्य निर्धारित किया है| इस मिशन के अंतर्गत राज्य के युवक और युवतियों को मोटर वाहन, फैशन डिज़ाइनिंग आदि कुल 34 सेक्टर्स में 700 से अधिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है और इसके लिए पूरे राज्य में 3 हजार से अधिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे| इसमें नवयुवक अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते है|
आवास प्रमाण पत्र क्या होता है | Residential Certificate Online Application Form
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य (Purpose Of UPSDM Scheme)
राज्य में ऐसे नवयुवकों की संख्या बहुत अधिक है, जो योग्य और शिक्षित होनें के बावजूद उन्हें नौकरी नही मिल रही है| ऐसे में वह यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि उन्हें किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता होगा| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या को करनें के साथ ही यहाँ रहनें वाले युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है|
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की विशेषताएं (Features of UPSDM)
- इस स्कीम के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा|
- राज्य के बेरोजगार नवयुवकों को ट्रेनिंग के लिए स्वेच्छा से पाठ्यक्रम चुनने का अवसर दिया जायेगा |
- इस यूपी कौशल विकास योजना के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों में अंग्रेजी भाषा के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाएगी|
- सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करनें वाले बेरोजगार युवाओं को राज्य सकरार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा|
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन पात्रता (Eligibilty Of UPSDM Scheme)
- इस स्कीम में सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य में स्थायी रूप से रहनें वाले नवयुवक / युवतियां ही पात्र माने जायेंगे|
- आवेदक की उम्र अर्थात आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
- इस मिशन में शामिल होनें के लिए युवाओं को कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है|
यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2021 क्या है | लाभ | पात्रता | ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन हेतु दस्तावेज (Documents For UPSDM Scheme)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साईज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
- बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण संख्या (Unemployment Allowance Registration Number)
- निर्माण श्रमिक पजींकरण संख्या (Construction Worker Registration Number)
यूपीएसडीएम में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How to apply online in UPSDM)
यदि आप उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे, जो इस प्रकार है-
1.सबसे पहले आपको स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट https://upsdm.gov.in/ पर जाना होगा|
2.अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Candidate Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा|
3.अब आपके सामनें आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपसे पूछी गयी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करे|
4.इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और फोटो को अपलोड करना होगा| रजिस्ट्रेशन प्रर्किया पूरी हो जानें के पश्चात आपको पासवर्ड प्राप्त होगा |
5.आपको प्राप्त पासवर्ड से लॉग इन करना होगा, जिअसे ही आप लॉग इन होंगे आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है | उद्देश्य | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन आवेदन
Pingback: एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 क्या है | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Pingback: पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन अप्लाई | डाउनलोड
Pingback: कन्या सुमंगला योजना 2021 क्या है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता | लाभ