Manav Sampada Portal Kya Hai- उत्तर प्रदेश में सरकार के द्धारा राज्य कर्मचारियों की सुविधा के लिये एक बहुत ही खास पोर्टल लांच किया है| इस पोर्टल का नाम मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) है। इस पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है| इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी रजिस्टर्ड विभाग का कर्मचारी घर बैठे ही नियुक्ति, अवकाश तथा ट्रांसफर आदि के लिये आवेदन कर सकते है।
मानव संपदा पोर्टल द्वारा कर्मचारियों की सर्विस बुक का रख-रखाव तथा अन्य कई सुविधाएं आनलाइन प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था है। इस वेब पोर्टल पर सभी विभागों को अपने यहां के कर्मचारियों का विवरण फीड करना है, ताकि राज्य कर्मचारियों का सर्विस बुक ऑनलाइन किया जा सके। आईये जानते है, मानव संपदा पोर्टल क्या है, सुविधाएँ, विभाग, रजिस्ट्रेशन, पूरी जानकारी विस्तार से|
आईएफएस अधिकारी (IFS Officer) कैसे बनें | योग्यता | चयन प्रक्रिया | परीक्षा पैटर्न | कार्य
मानव संपदा पोर्टल क्या है (Manav Sampada Portal Kya Hai)
विषयसूची
इस पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी विभागों में की गयी है । इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ अपने कर्मचारियें को उनकी 6 मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करता है|
वर्तमान में इस पोर्टल का लाभ राज्य के 74 विभागों के कर्मचारियों को मिल रहा है, और पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 121,7722 कर्मचारी इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस पोर्टल के माध्यम से 74 विभागों के कर्मचारी नियुक्ति, छुटटी, आवेदन, ट्रांसफर तथा ऑनलाइन शिकायत आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीआई (CBI) क्या है | CBI Full Form | जांच प्रक्रिया | इतिहास | अधिकार
मानव संपदा पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ (Facility On Portal)
- ऑनलाइन छुट्टी सम्बन्धी सेवा (Online Holiday Service)
- शिकायत करने की सुविधा (Complaint Facility)
- ट्रांसफर संबंधी सुविधा (Transfer Facility)
- वेतन संबंधी सुविधा (Salary Facility)
- नियुक्ति संबंधी सेवायें (Recruitment Services)
- परफॉरमेंस इवेल्यूशन (Performance Evaluation)
मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ (Benefit Of Portal)
- मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी विभागों को अपने कर्मियों व अधिकारीयों का ब्यौरा अंकित किया जाएगा, इससे उनका रिकॉर्ड रखने में सुविधा होगी।
2. उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारी, शिक्षक छुट्टी के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
3. मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी विभागों के कर्मचारियों का पूरा विवरण अंकित किया जाता है।
4. इस पोर्टल के द्वारा आपके विभाग और अपनी निजी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी ।
5. इस पोर्टल में डॉक्टरों सहित कर्मचारियों और उनके अधिकारियों सभी का डाटा फीड कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।
6. इस पोर्टल पर सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे, और आप सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरणा एप ले सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) क्या है
मानव सम्पदा पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process)
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है-
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा|
2. होम पेज पर आपको eHRMS Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा|
3. इस फॉर्म में आपको Department / Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID आदि का चयन करना होगा । इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
4. लॉगिन पर क्लिक करते ही एक एक फार्म खुलेगा, और यहाँ आपको एक ओटीपी डालनी होगी, जो आपको लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आई होगी।
Second Step
- यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा
2. Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना होगा।
3. Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave Select करना होगा । Destination में Block Education Officer select करे|
5. Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ|
6. Leave Type में Leave Select करनें के बाद Form Date Select करे, ऐसे करते ही Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
7. Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए उसके बारें में लिखना होगा तथा Address During Leave में रहनें का Address बताये
8. अब Submit कर OK कर दे,इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
9. स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।
Pingback: ASEEM एप और पोर्टल क्या है | फुल फॉर्म | लाभ | Online Apply Process in Hindi
Pingback: e Shram Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | उद्देश्य | लाभ | Shram Card