e-RUPI क्या है | कार्य कैसे करता है | शुरुआत | फायदे

e-RUPI क्या है– मोदी सरकार कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाया है|  केंद्र की मोदी सरकार नें 2 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम ‘e-RUPI’ को लांच किया गया है| आपको बता दें, कि  यह देश की स्वयं अपनी डिजिटल करेंसी के रूप में भारत का पहला कदम (Step) है|  ई-रूपी एक कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम मीडियम है, जो SMS String या एक QR कोड के रूप में बेनेफिशयरीज ( Beneficiaries) को प्राप्त होगा|  यह एक पर्सन और पर्पज Specific Digital Payment Solution है| यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान होगा, जिसे बिना किसी मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है| e-RUPI क्या है, कार्य कैसे करता है, शुरुआत और फायदे के बारें में आपको यहाँ बताया जा रहा है|

Debit Card और Credit Card क्या है | अंतर | लाभ | कार्य कैसे करता है

e-RUPI की शुरुआत कैसे हुई (How e-RUPI Got Started)

e-RUPI डिजिटल पेमेंट भुगतान प्लेटफॉर्म की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नें 2 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की है| इस प्लेटफॉर्म का नाम e-RUPI रखा गया है और इसे पूरी तरह से कैशलेस और कॉन्टेक्टलेस यानी संपर्क रहित बनाया गया है| पीएम कार्यालय के अनुसार, वर्षों से यह सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं कि सरकार और लाभार्थी के बीच लिमिटेड टच पॉइंट्स के साथ, लक्षित और लीक-प्रूफ तरीके से लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे|

e-RUPI क्या है (What Is e-RUPI)

आपको बता दें, कि e-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस (बिना पैसे के) और संपर्क रहित माध्यम है|  दुसरे शब्दों में कहें तो यह डिजिटल तरीके से पेमेंट या भुगतान करने का एक तरीका है| पहले से मौजूद डिजिटल पेमेंट के तरीकों से यह इस मायने में बिल्कुल अलग है, क्योंकि यह वाउचर के रूप में उपलब्ध होंगे| आसान भाषा में कहें तो यह प्रीपेड गिफ्ट कार्ड है, जिन्हें रिसीव करने वाला शख्स अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है|

सबसे खास बात यह है, कि इसके लिए इंटरनेट और बैंक अकाउंट की आवश्यकता नहीं होगी| इस भुगतान व्‍यवस्‍था से लाभार्थी अपने सेवा प्रदाता के केंद्र पर कार्ड डिजिटल (Card Digital) भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस (Internet Banking Access) किये बिना ही वाउचर की राशि प्राप्‍त कर सकेंगे|  इसे National Payments Corporation of India ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आरम्भ किया है|

बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी

e-RUPI कार्य कैसे करता है (How e-RUPI Works)

ई-रुपी बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है|  इसके अंतर्गत यह भी सुनिश्चित किया जाता है, कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए| e-RUPI वाउचर जिस व्यक्ति को भेजा जायेगा, वह शख्स उस वाउचर का उपयोग सिर्फ उसी काम के लिए कर सकेगा|  जैसे वैक्सीन के लिए भेजा गया e-RUPI वाउचर जिसके फोन पर आया है, वही उसका वैक्सीन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है और वाउचर के इस्तेमाल होने के साथ – साथ इश्यू करने वाले ऑर्गेनाइजेशन को भी नोटिफिकेशन जाएगा, कि वाउचर का प्रयोग किया जा चुका है|

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है | सीआरआर | एसएलआर

e-RUPI से लाभ (Benefits of e-RUPI)

  • ई-रुपी एक कैशलेस (Cashless) और कॉन्टैक्टलेस (Contactless) डिजिटल पेमेंट है।
  • सर्विस स्पांसर्स और लाभार्थियों को डिजिटल रूप से जोड़नें का कार्य करता है।
  • विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए लीक-प्रूफ डिलीवरी (Leak-proof Delivery) सुनिश्चित करता है।
  • यह एक क्यूआर कोड (QR Code) या एसएमएस स्ट्रिंग (SMS String) आधारित ई-वाउचर है, जो लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त किया जा सकता है।
  • बिना किसी बाधा के एकमुश्त पेमेंट सिस्टम के उपयोगकर्ता सेवा प्रदाता पर कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को भुनाने में सक्षम होंगे।
  • डिजिटल पेमेंट का ये रूप यह भी सुनिश्चित करता है, कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदान करनें वाले को भुगतान किया जाए।
  • प्रकृति से प्री-पेड होने के कारण इसमें सेवा प्रदाता को किसी माध्यम या मध्यस्था की भागीदारी के समय पर पेमेंट करनें का आश्वासन देता है।
  • नियमित भुगतान के अलावा, इसका उपयोग सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं जैसे- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी जैसी योजनाओं और निदान जैसी स्कीम के अंतर्गत सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है। आदि।
  • कोई भी व्यक्ति इन डिजिटल वाउचर का उपयोग निजी क्षेत्र द्वारा अपने कर्मचारियों और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकता है।

QR कोड क्या है ठगों से कैसे रहें सावधान | QR Code Scams

e-RUPI वाउचर्स इश्यू कौन करेगा (Who Will Issue e-RUPI Vouchers)

e-RUPI Vouchers Issue kaun Karega- इस सिस्टम को एनपीसीआई ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर बनाया है और सभी बैंक ई-रूपी जारी करने वाले एंटिटी होंगे यानी बैंक इसे जारी करेंगे| किसी भी कॉरपोरेट (Corporate) या सरकारी एजेंसी (Government Agency) या किसी व्यक्ति विशेष को किस उद्देश्य के साथ भुगतान किया जाना है, इसे लेकर सहयोगी सरकारी या निजी बैंक से संपर्क करना होगा| वाउचर का लाभ प्राप्त करनें वाले व्यक्ति की पहचान मोबाइल नंबर के माध्यम से होगी और सर्विस प्रोवाइडर (Service Provider) को बैंक एक वाउचर आवंटित करेगा, जो किसी खास शख्स के नाम पर होगा और वह सिर्फ उसी शख्स को डिलीवर होगा|

EPF और PPF: एक विस्तृत गाइड – क्या अंतर है और कौन है बेहतर?

मेट्रो स्मार्ट कार्ड (Metro Smart Card) क्या है | लाभ | रिचार्ज | यूज कैसे करें

10 thoughts on “e-RUPI क्या है | कार्य कैसे करता है | शुरुआत | फायदे”

  1. Pingback: एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Reward Points

  2. Pingback: सुबह जल्दी उठने की आदत कैसे डालें, जानिये यह 10 तरीके

  3. Pingback: डिजिटल करेंसी क्या होती है | What is Digital Currency in Hindi

  4. Pingback: संविधान किसे कहते है | परिभाषा | लिखित संविधान | अलिखित संविधान | विशेषताएं

  5. Pingback: Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका

  6. Pingback: भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक की सूची 2021  

  7. Pingback: भारत में विदेशी बैंक की सूची 2021 | List of Foreign Banks in India 2021

  8. Pingback: जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है | Digital Life Certificate Online Apply in Hindi

  9. Pingback: टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने रचा इतिहास, जानिए इससे जुड़े मुख्य तथ्य

  10. Pingback: मिलियन बिलियन ट्रिलियन का मतलब क्या होता है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top